कानपुर में सोमवार को भारी ट्रैफिक जाम दो जिंदगियों पर भारी पड़ गया। एक तरफ ऑटोरिक्शा में बैठा मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका, वहीं दूसरी ओर पुलिस वाहन में घायल बुजुर्ग की जान चली गई। दोनों ही मरीजों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई।
दोपहर करीब दो बजे शुक्लागंज के रहने वाले मुन्ना को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिवारजन उन्हें कॉर्डियोलॉजी अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो से निकले। लेकिन एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास जाम में गाड़ी अटक गई। दर्द से तड़पते मुन्ना को परिजन बार-बार सांत्वना देते रहे। जाम न खुलने पर परिवार का एक युवक ट्रैफिक हटाने की कोशिश भी करता रहा, मगर राहत नहीं मिली। आखिरकार अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। सामान्यतः 10-15 मिनट का सफर इस जाम में आधे घंटे से अधिक लग गया।
इसी दौरान एक और जिंदगी जाम में थम गई। सचेंडी क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी-1570 के पुलिसकर्मी घायल को लेकर हैलट अस्पताल के लिए निकले। लेकिन एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास जाम ने उनकी गाड़ी भी रोक दी। समय पर इलाज न मिल पाने से घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।