नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा टला, टैक्सी पर गिरा बोल्डर, यात्री सुरक्षित

उत्तराखंड में मानसून कहर बरपा रहा है। बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। हल्द्वानी से नैनीताल जा रही एक टैक्सी पर अचानक भारी बोल्डर गिर पड़ा। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

बोल्डर गिरने से टैक्सी को नुकसान जरूर हुआ, लेकिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को हटाया गया और कुछ देर बाधित यातायात को बाद में बहाल कर दिया गया। नैनीताल के एडीएम विवेक राय ने लोगों से अपील की है कि वे बरसात के दौरान पहाड़ी मार्गों पर सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

हल्द्वानी में पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कई सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही रुकी हुई है। नदियां, नाले और नहरें उफान पर हैं। प्रशासन लगातार नदी किनारे रहने वालों को सतर्क कर रहा है। काठगोदाम और लालकुआं क्षेत्रों से कई लोगों को आपदा राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। गौला, कोसी और नंधौर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

अल्मोड़ा-नैनीताल हाईवे क्वारब के पास मलबा आने से बंद हो गया है, जबकि चोरगलिया क्षेत्र में शेरनाला उफान पर होने से यातायात पूरी तरह ठप है। कई अन्य मार्गों पर भी मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

मैदानी इलाकों में नदियों के कटाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। एडीएम ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक कार्य होने पर ही लोग पहाड़ी इलाकों की यात्रा करें और नदियों के पास के क्षेत्रों के निवासी सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इस बीच पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here