गर्लफ्रेंड से नाराज युवक ने काट दी गांव की बिजली, वीडियो वायरल

प्यार में लोग अक्सर अजीब हरकतें कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, गर्लफ्रेंड से नाराज़ युवक ने गुस्से में पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। वजह बस इतनी थी कि लड़की का फोन लगातार बिजी आ रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक नाराज़गी में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और हाथ में प्लायर लेकर तार काट दिए। जैसे ही तार कटे, पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक खंभे पर चढ़कर तार काटते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इंस्टाग्राम पर tv1indialive नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि करीब दो लाख यूजर्स ने इसे लाइक किया है।

लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “पहली बार देखा है कि प्यार में पागल आशिक गांव की बिजली काट दे।” वहीं, एक यूजर ने तंज कसा, “आमतौर पर लोग नस काटते हैं, इसने तो पूरे गांव की नस काट दी।” कई यूजर्स ने इसे फिल्मों से प्रेरित हरकत बताते हुए मजाक भी उड़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here