किश्तवाड़ में शादी के 16 दिन बाद महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

जिला किश्तवाड़ के संग्रामभाटा गांव में शादी के सिर्फ 16 दिन बाद एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। नगर परिषद में कार्यरत आमिर मुश्ताक ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि अपनी 22 वर्षीय पत्नी यासमिना बेगम पर तेजधार हथियार से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

यासमिना और आमिर की शादी 18 अगस्त को हुई थी। यह आमिर की दूसरी शादी थी और उसकी पहली पत्नी से एक तीन वर्षीय बेटा है। जानकारी के अनुसार, तलाक के बाद आमिर ने डोडा जिले की रहने वाली यासमिना से विवाह किया था।

मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में शवगृह में रखा गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में आमिर ने हत्या की बात स्वीकार की और खुद को मानसिक रूप से बीमार बताया। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी वैवाहिक संबंधों के लायक नहीं थी और उसे धोखे में रखा गया।

हालांकि, मृतका के परिजन इस दावे को खारिज करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि यह हत्या साजिश के तहत की गई। परिवार ने कहा कि अगर कोई समस्या थी तो बेटी को वापस भेजा जा सकता था, लेकिन इस तरह बेरहमी से उसकी हत्या करना अमानवीय है।

यासमिना मंगलवार को अपने मायके डोडा जाने वाली थी और इसके लिए गाड़ी में तेल भी भरवाया गया था। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और कहा है कि जब तक आरोपी को सजा नहीं मिलती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ। मृतका के माता-पिता और बहन भावनात्मक रूप से टूट गए, जिसके कारण माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहन ने आरोप लगाया कि हत्या में सिर्फ आमिर ही नहीं, उसका परिवार भी शामिल हो सकता है।

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here