बारिश के चलते नोएडा-गाजियाबाद में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

गाजियाबाद में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में 3 सितंबर 2025 को अवकाश घोषित कर दिया है।

छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी. यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल शामिल
आदेश के तहत जनपद के सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड से संबद्ध स्कूल तथा मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान बंद रहेंगे।

आदेश का कड़ाई से पालन अनिवार्य
यह अवकाश नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों पर लागू होगा। जिलाधिकारी के निर्देश के तहत यह आदेश तुरंत प्रभावी है। बीएसए ने सभी स्कूलों से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी स्कूल बंद
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल भी बुधवार, 3 सितंबर को बंद रहेंगे। तेज बारिश और यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने चारों बोर्ड के स्कूलों के लिए अवकाश का आदेश जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here