लखनऊ। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने महोबा जनपद के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।
मामला तब सामने आया जब 26 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वर्मा पर रिश्वत लेने के आरोप लगे। इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए आबकारी मंत्री ने जिलाधिकारी महोबा से जांच कराई। जांच रिपोर्ट में जिला आबकारी अधिकारी प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए। इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया गया।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी।