मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महानंदा नगर इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में मंगलवार सुबह बड़ी चोरी सामने आई। बैंक मैनेजर और सफाईकर्मी जब शाखा पहुंचे तो उन्हें मेन गेट से लेकर लॉकर तक सभी ताले खुले मिले। तुरंत सूचना पुलिस को दी गई, और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एफएसएल और साइबर पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो लोग आराम से बैंक से सामान ले जाते हुए दिख रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरों ने किसी भी ताले को तोड़ा नहीं, बल्कि उन्हें आसानी से खोल लिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोरों ने बैंक से लगभग दो करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहने और 8 लाख रुपये से अधिक नकदी चोरी कर ली। चोरी किए गए जेवरात उन ग्राहकों के हैं, जिन्होंने बैंक से गोल्ड लोन लिया हुआ था।
पुलिस का मानना है कि यह चोरी बैंक कर्मचारी की मदद के बिना संभव नहीं थी, क्योंकि चोरों को बैंक की सिक्योरिटी और गोल्ड रखने की जगह की जानकारी पहले से थी। एफएसएल टीम चोरों के सुराग जुटाने में लगी हुई है, जबकि साइबर और अन्य पुलिस अधिकारी बैंक के हर व्यक्ति के बयान ले रहे हैं ताकि पता चल सके कि चोरों से किसका संपर्क था।