झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित दिशा की बैठक मंगलवार को विवादित माहौल में बदल गई, जब पूर्व मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा आपस में भिड़ गए। इस विवाद के बाद ATI सभागार में अफरा-तफरी मच गई।
विधायक सीपी सिंह ने रांची के एसएसपी पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने और चालान काटने में वे पक्षपात करते हैं। उन्होंने कहा कि एसएसपी केवल एक विशेष वर्ग के खिलाफ कार्रवाई करते हैं और धर्म-जाति देखकर फैसले लेते हैं। इस पर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भड़क गए और दोनों के बीच मंच पर तीखी बहस हो गई।
स्थिति को बिगड़ता देख रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बीच में हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया।
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राजधानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गरीबों के इलाके में होती है, लेकिन मेन रोड पर कार्रवाई नहीं होती। उनके अनुसार धर्म और जाति को देखकर कार्रवाई की जाती है, जिससे गरीबों के छोटे दुकानों और अलमीरा को हटाया जाता है, जबकि मुख्य मार्गों पर ऐसा नहीं दिखता।
बैठक में रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मांडर विधायक एवं सह कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची के उपायुक्त और एसएसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।