छपार। बरला-बसेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया।
गांव रेत्तानगला निवासी विकास ने बताया कि उसका 43 वर्षीय भाई संजीत 28 अगस्त को बाइक से बसेड़ा गया था। लौटते समय बरला के पास सामने से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां से हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर किया गया। उपचार के दौरान संजीत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।