मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने साथी युवक पर हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव छतैला निवासी आदित्य पाल अपने साथी सुंधाशु के साथ बाइक से शहर की ओर जा रहा था। जसोई के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुंधाशु गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।