मुजफ्फरनगर। अग्निवीर भर्ती रैली के तहत मंगलवार को जिले के अभ्यर्थियों ने नुमाइश मैदान में दौड़ में हिस्सा लिया। तेज बारिश के बावजूद सभी तहसीलों के युवा उत्साह के साथ ट्रैक पर उतरे। जिले से 945 युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 800 से अधिक ने भाग लिया।
अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त से शुरू हुई थी, जो 8 सितंबर तक चलेगी। मेरठ आर्मी भर्ती टीम की ओर से चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में यह प्रक्रिया संचालित की जा रही है। भर्ती अभियान का नेतृत्व मेरठ आर्मी के कर्नल सत्यजीत बिबेल कर रहे हैं। बारहवें दिन मुजफ्फरनगर, खतौली, बुढ़ाना और जानसठ तहसील के युवाओं ने 80-80 के समूह में दौड़ लगाई। बारिश के बीच गीले ट्रैक पर भी अभ्यर्थियों ने पूरा जोश दिखाया, हालांकि बीच-बीच में मौसम के चलते दौड़ रोकनी पड़ी।
अब भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी पदों के लिए चयन शुरू होगा। इसके अंतर्गत 11 जिलों—अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली—के कुल 1189 उम्मीदवारों का पंजीकरण हुआ है।