बुढ़ाना। कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से हिंडन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। पानी भरने से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। गांव भसाना की तरफ नज़र डालें तो दूर-दूर तक खेतों में सिर्फ पानी ही दिखाई दे रहा है। विशेषकर सब्जियों की खेती पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, जबकि अन्य फसलें भी प्रभावित हो रही हैं।
नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी पानी बढ़ने के कारण उन्हें घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा था। अबकी बार भी स्थिति वैसी ही बनने की आशंका जताई जा रही है।