हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली कंबोडिया से डिपोर्ट, एयरपोर्ट पर STF ने दबोचा

हरियाणा का कुख्यात अपराधी मैनपाल बादली आखिरकार STF की गिरफ्त में आ गया है। कंबोडिया से डिपोर्ट किए जाने के बाद जैसे ही वह भारत पहुँचा, एयरपोर्ट पर ही उसे दबोच लिया गया। मैनपाल पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

STF अधिकारियों के मुताबिक, बादली विदेश में रहते हुए भी अपना गिरोह सक्रिय रखे हुए था और हत्या, रंगदारी तथा संगठित अपराध की घटनाओं में शामिल रहा है। इस मामले में STF के आईजी सतीश बालन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे।

मैनपाल बादली हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में सबसे ऊपर था। 2018 में परोल पर बाहर आने के बाद वह विदेश भाग गया और वहीं से आपराधिक गतिविधियाँ संचालित करता रहा। उस पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और कई गंभीर मामलों में आरोप दर्ज हैं।

उसकी आपराधिक दुनिया की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी, जब उसने अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी। इससे पहले वह ट्रैक्टर रिपेयरिंग सीख रहा था, लेकिन वारदात के बाद उसने अपराध की राह चुन ली। धीरे-धीरे वह हरियाणा के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में से एक बन गया, जिसका गिरोह हत्या, फिरौती और संगठित अपराध जैसी वारदातों में सक्रिय रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here