जीएसटी परिषद की अहम बैठक से पहले निवेशकों ने शेयर बाजार पर भरोसा जताया। बुधवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 409.83 अंक यानी 0.51% बढ़कर 80,567.71 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 80,671.28 के उच्चतम और 80,004.60 के निचले स्तर तक पहुंचा। एनएसई निफ्टी भी 135.45 अंक या 0.55% चढ़कर 24,715.05 पर बंद हुआ।
रुपये में सुधार
डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 88.06 (अनंतिम) पर बंद हुआ। घरेलू बाजार की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कमजोर डॉलर इंडेक्स से रुपये को सहारा मिला। हालांकि भारत-अमेरिका व्यापार शुल्क विवाद के कारण विदेशी पूंजी निकासी जारी है और रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों का हाल
सेंसेक्स में टाटा स्टील 5.90% की छलांग के साथ सबसे आगे रहा। टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआई और ट्रेंट भी लाभ में रहे। दूसरी ओर इंफोसिस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल दबाव में रहे।
जीएसटी परिषद पर बाजार की निगाहें
नई दिल्ली में हो रही परिषद की बैठक में कर दरों को घटाकर 5% और 18% करने पर चर्चा जारी है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि संभावित जीएसटी स्लैब युक्तिकरण से उपभोग आधारित क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में बाजार की दिशा परिषद के फैसलों पर निर्भर करेगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे। यूरोपीय बाजारों में तेजी देखी गई, जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए।
क्रूड ऑयल सस्ता
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.52% गिरकर 68.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 1,159.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। उस दिन सेंसेक्स 206.61 अंक और निफ्टी 45.45 अंक फिसलकर बंद हुए थे।