वयोवृद्ध राजनेता कर्ण सिंह बोले: पीएम की मां पर अभद्र शब्द अस्वीकार्य

दरभंगा, बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री ने पहली बार इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के मंच से उनकी मां के लिए बोले गए आपत्तिजनक शब्द न सिर्फ उनकी मां के सम्मान का उल्लंघन हैं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं के अपमान के बराबर हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी मां का राजनीतिक सरोकार नहीं होने के बावजूद उन्हें गालियां दी गईं और जनता ऐसे व्यवहार को माफ नहीं करेगी।

भाजपा और राज्य के नेता भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। वहीं, वरिष्ठ राजनेता डॉ. कर्ण सिंह ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। डॉ. सिंह ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में भाषा की गिरावट और कटुता चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “मोदी जी की माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग हमारी संस्कृति के विरुद्ध है और इसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा न दोहराया जाए।”

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से बिहार के कार्यक्रम में कहा, “मां की गरिमा, सम्मान और स्वाभिमान हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं, जो सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। इस पीड़ा का अनुभव मुझे भी है और बिहारवासियों को भी। इसीलिए मैं अपने दुख को आपसे साझा कर रहा हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here