कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) टियर-1 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित होगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in देख सकते हैं।
परीक्षा विवरण:
एसएससी सीजीएल 2025 टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBE) में होगी और कई चरणों में ली जाएगी। वहीं, टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 (प्रस्तावित) में आयोजित होने की संभावना है। आयोग ने उम्मीदवारों से आगे के अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने को कहा है।
कुल रिक्तियां:
इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 14,582 पदों को भरा जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, संवैधानिक और वैधानिक निकायों तथा न्यायाधिकरणों में समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा। पद आवंटन परीक्षा नोटिस में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार योग्यता और उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। आयोग ने परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम का विवरण भी साझा किया है। अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा।
न्यूनतम उत्तीर्ण मानदंड (SSC CGL 2025):
- अनारक्षित वर्ग: 30%
- ओबीसी और ईडब्ल्यूएस: 25%
- अन्य श्रेणियां: 20%
त्रुटियों का अधिकतम प्रतिशत (न्यूनतम अर्हता मानक): - अनारक्षित: 20%
- ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%
- अन्य: 30%