भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। विभाग का कहना है कि इन कर्मियों ने सरकारी कार्यों में बाधा डाली और बार-बार नोटिस के बावजूद काम पर वापस लौटने से इनकार किया।
निदेशालय ने पहले भी संविदा कर्मियों को कर्तव्य पर लौटने की अपील की थी। इस संदर्भ में 30 अगस्त तक और फिर 3 सितंबर तक अंतिम अवसर दिया गया। इस अवधि में कुल 3,295 संविदा कर्मी कर्तव्य पर लौटकर काम कर रहे हैं। हड़ताल पर बने हुए बाकी कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
विभाग ने यह भी बताया कि बर्खास्त किए गए कर्मियों के पदों को रिक्त घोषित कर दिया गया है और इन पदों के लिए नियोजन हेतु विज्ञापन इस माह के अंत तक जारी किया जाएगा। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने की कार्यवाही भी चल रही है।