सीएम योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन, राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर से की, जहां विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-शांति की कामना की।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती उतारी और मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने राम दरबार में भी दर्शन-पूजन किया। राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं से अवगत कराया।

राजदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने बिमलेंद्र मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार, जिसमें उनके पुत्र और साहित्यकार यतींद्र मोहन मिश्र, से मुलाकात कर उन्हें इस दुखद समय में ढांढस बंधाया। उन्होंने बिमलेंद्र मोहन के अनुज और साकेत महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर धाम तक सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं। श्रद्धांजलि सभा के बाद मुख्यमंत्री योगी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से स्टेट प्लेन के माध्यम से गोरखपुर के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, और प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here