राजपुरा। शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित गोदरेज कंपनी के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। आग के कारण करोड़ों रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान, जिसमें फ्रिज और अन्य उपकरण शामिल थे, जलकर नष्ट हो गया। आग के दौरान गोदाम की पूरी छत भी ढह गई। बुधवार सुबह तक गोदाम से धुआं निकलता रहा। यह गोदाम पहले मशहूर होटल ‘माई विलेज’ के स्थान पर स्थित था।
आग लगने की सूचना मिलते ही राजपुरा के फायर ऑफिसर रुपिंदर सिंह रूबी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लपटों की तीव्रता को देखते हुए राजपुरा, डेराबस्सी, सील और थर्मल प्लांट से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नगर काउंसिल राजपुरा के अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री ने बताया कि गोदाम में लगी आग से भारी नुकसान हुआ है और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करोड़ों रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और इसकी जांच जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, गोदाम के पास रहने वाले रणधीर सिंह ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि उनके घरों के दरवाजों को भी खतरा था। उन्होंने बताया कि समय रहते पानी डालकर अपने घरों को सुरक्षित किया। हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।