चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ। अशोक लाल के 16 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार कुएं में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, साहिल अपने पांच दोस्तों के साथ कुएं में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। बताया जा रहा है कि साहिल पहली बार कुएं में तैरने की कोशिश कर रहा था और उसे तैरना नहीं आता था।
हादसे की सूचना मिलते ही हंटरगंज थाना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर बीर बहादुर सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पंप की मदद से कुएं का पानी खाली कर साहिल का शव बाहर निकाला गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी पीड़ित परिवार से मिलने बहेरी गांव पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और सरकारी सहायता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। मौके पर कोबना पंचायत के मुखिया बब्लू कुमार मेहता, समाजसेवी भोला यादव, प्रमोद पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।