बाराबंकी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत गर्म हो गई है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने इस घटना पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।
सांसद ने कहा कि यह लाठीचार्ज सरकार की हताशा और नाकामी का प्रतीक है और साफ संकेत है कि सत्ता से विदाई अब तय है। उनका दावा है कि जनता का भरोसा भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं से उठ चुका है और अब प्रदेशवासी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों से पूरी तरह मुंह मोड़े हुए है। उन्होंने याद दिलाया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का सत्र चला, लेकिन सरकार ने किसी भी लोकहित और जनहित के प्रश्नों पर जवाब नहीं दिया।
सांसद ने लोकतंत्र में लोकसभा को सबसे बड़ा मंच बताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार विपक्ष की आवाज दबाकर केवल मनमानी कर रही है। उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की और न्यायिक जांच की मांग की।