बिहार बंद पर लालू यादव का हमला: क्या पीएम मोदी ने गालीबाजी का आदेश दिया?

दरभंगा। राहुल गांधी द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया था। इस विवाद पर अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बिहारियों की माताओं, बहनों और बेटियों के अपमान के निर्देश दिए हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और उनके साथ हाथापाई कर रहे हैं। उन्होंने इस कार्रवाई को अनुचित करार दिया।

बिहार बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले। ओबीसी मोर्चा पूर्वी जिलाध्यक्ष कुंदन गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पुतले का दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कल्याणी चौक पर दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और माफी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here