पानीपत में गुरुवार को एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई जब उसका टायर फट गया। टायर फटने के कारण वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी और एक खंभे से टकरा गई। इस दुर्घटना में चालक सहित नौ बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। घटना पानीपत के सनौली क्षेत्र में हुई और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।