डीयू डूटा चुनाव में एनडीटीएफ की जीत, प्रो. वीएस नेगी बने अध्यक्ष

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के चुनाव में भाजपा समर्थित शिक्षक संगठन एनडीटीएफ ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। एनडीटीएफ के प्रत्याशी प्रो. वीएस नेगी नए अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने वामपंथी संगठन डीटीएफ के प्रो. राजीव रे को 638 मतों से हराया। प्रो. नेगी को कुल 3,766 वोट मिले, जबकि राजीव रे को 2,728 मत प्राप्त हुए। वहीं, आम आदमी पार्टी से जुड़े एएडीटीए के उम्मीदवार राजेश झा को 1,451 वोट मिले। पिछले वर्ष भी डूटा अध्यक्ष पद एनडीटीएफ के खाते में गया था, जब प्रो. ए.के. भागी ने जीत हासिल की थी।

गुरुवार को हुए मतदान में शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कुल 9,800 पात्र मतदाताओं में से 8,221 ने अपने वोट डाले, जिससे लगभग 84 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। यह पिछले वर्ष के 85.85 प्रतिशत मतदान से थोड़ा कम रहा। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आर्ट फैकल्टी और सत्यकाम भवन स्थित 32 केंद्रों पर हुआ।

मतगणना देर रात तक चलती रही और रात दो से तीन बजे के बीच अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित किया गया। इस बार कार्यकारिणी के 15 सदस्यों का भी चुनाव हुआ। इनमें आकांक्षा खुराना (9,576 मत) शीर्ष पर रहीं। उनके बाद रामानंद सिंह (9,192) और मनीष कुमार (7,372) को सर्वाधिक वोट मिले। अन्य विजेताओं में साक्षी यादव, दिनेश कटारिया, अमित सिंह, बिमलेंदु, संजय कुमार, विश्वजीत मोहंती, छोटू राम मीना, भूपेंद्र सिंह, यश यादव, वी.एस. दीक्षित, देवेंद्र के. राणा और धनराज मीना शामिल हैं।

पूरा कैंपस चुनावी माहौल में डूबा रहा। मतदान केंद्रों पर प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार मतदाताओं से समर्थन की अपील करते दिखे। मतदान संपन्न होने के बाद गिनती शुरू हुई तो शुरुआती रुझानों से ही प्रो. नेगी को बढ़त मिल गई थी, जो अंत तक कायम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here