दिल्ली में शुरू होने वाला ‘नाइट फूड मार्केट’, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट में 50-60 फूड ट्रक

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों के लिए ‘नाइट लाइफ’ का अनुभव जल्द ही साकार होने वाला है। एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस और इंडिया गेट क्षेत्र में ‘रात्रि व्यंजन बाजार’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एनडीएमसी परिषद की हालिया बैठक में लिया गया।

प्रस्ताव के अनुसार, रात 10:30 बजे से देर रात 1 बजे तक 50-60 फूड ट्रक विभिन्न व्यंजन परोसेंगे। एनडीएमसी अधिकारी के अनुसार, यह योजना इंदौर के सराफा बाजार और अहमदाबाद के मानेक चौक जैसे सफल नाइट मार्केट्स से प्रेरित है, जबकि विदेशों में भी ऐसे लोकप्रिय बाजार मौजूद हैं। अधिकारियों को इसके लिए विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक की अध्यक्षता दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने की, जिसमें सांसद बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, विधायक वीरेंद्र सिंह कादियन और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नागरिक सुविधाओं, आधारभूत ढांचा विकास और कर्मचारी कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

लुटियंस दिल्ली की सड़कों को मिलेगा नया स्वरूप
बैठक में संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन और कनॉट प्लेस समेत 79 सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए चार डिवीजनों में कुल 85.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही, दिल्ली हाई कोर्ट के सामने फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीएमआरसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया।

वर्षा जलभराव रोकने के लिए कुशक नाला और रिंग रोड नाला की डी-सिल्टिंग के लिए 13.10 करोड़ रुपये और दो सीवर क्लीनिंग मशीनों के लिए 31.08 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। एनडीएमसी ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए 24 स्थानों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाने का भी निर्णय लिया है। फेज-एक में 10 सड़कों पर 7.97 करोड़ रुपये और फेज-दो में 14 सड़कों पर 7.31 करोड़ रुपये की लागत से स्वचालित मिस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाएंगे।

स्मार्ट क्लासरूम के साथ स्कूलों का आधुनिकीकरण
पंडारा पार्क के नवयुग स्कूल में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत पुनर्विकास और स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, 45 स्कूलों में 346 स्मार्ट क्लासरूम के लिए 7.82 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here