भूटान के पीएम दासो शेरिंग तोबगे ने अयोध्या में किये रामलला के दर्शन

अयोध्या। भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे अयोध्या के भव्य राम मंदिर का दौरा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने रामलला के दर्शन किए और परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की।

राम मंदिर से उनके काफिले ने होटल रामायणा का रुख किया, जहां उन्हें भूटानी पारंपरिक शैली में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यहीं पर दोपहर का विशेष भोज भी आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री तोबगे अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर पहुंचे और लगभग 1 घंटे 40 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश शासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे।

भूटानी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं। पीएम और मुख्यमंत्री कार्यालय भी दौरे की निगरानी कर रहे थे।

जिला प्रशासन ने रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया। दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद भूटानी प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:30 बजे अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here