मुंबई। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि शहर में अलग-अलग वाहनों में मानव बम लगाए गए हैं। संदेश में यह भी कहा गया कि 14 पाकिस्तानी आतंकी देश में घुस आए हैं। यह संदेश पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया। गणेशोत्सव और अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और धमकी के स्रोत और भेजने वाले की पहचान के प्रयास जारी हैं।
व्हाट्सएप पर धमकी
पुलिस के अनुसार, संदेश में दावा किया गया कि शहर में 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं और इनका विस्फोट पूरे मुंबई को दहलाएगा। संदेश में यह भी कहा गया कि विस्फोट में लगभग 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल होगा। धमकी देने वाले ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ बताया। पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है और धमकी के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पहले भी मिली थी धमकी
पिछले महीने नवी मुंबई पुलिस को मुंबई-अहमदाबाद उड़ान में बम होने और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में संदिग्ध कुछ नहीं पाया गया, लेकिन कॉल करने वाले मोबाइल नंबरों की पहचान कर ली गई थी।