मुजफ्फरनगर: अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर पुलिस ने सेना की भर्ती प्रक्रिया के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। मेरठ निवासी आरोपित सेना की वर्दी पहनकर खुद को अधिकारी बताता था और युवाओं से लाखों रुपये ऐंठ चुका है। हाल ही में उसने बिजनौर के एक युवक से एक लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसके पास से सेना की वर्दी, फर्जी पहचान पत्र, मोबाइल और स्कूटी बरामद की है।

शुक्रवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी दी कि बिजनौर का रहने वाला अभिषेक 23 अगस्त को शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल होने के बाद घर लौट गया था। अगले दिन उसे एक ईमेल मिला जिसमें भर्ती पास कराने का दावा किया गया था। संपर्क करने पर आरोपित ने खुद को संदीप नामक अधिकारी बताया और तीन लाख रुपये की मांग रखी।

30 अगस्त को अभिषेक अपने भाई के साथ नुमाइश मैदान, मुजफ्फरनगर पहुंचा और आरोपित को एक लाख रुपये एडवांस के तौर पर सौंप दिए। बदले में उसे मेडिकल का फर्जी टोकन दिया गया और अगले दिन भर्ती स्थल पर आने को कहा गया। जब अभिषेक भर्ती स्थल पर पहुंचा, तो उसका फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुआ और धोखाधड़ी का खुलासा हो गया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।

शुक्रवार सुबह पुलिस ने मेरठ निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि वह अग्निवीर भर्ती वाले जिलों में पहुंचकर असफल उम्मीदवारों की जानकारी जुटाता और उन्हें ईमेल व फोन कॉल करता था। मुलाकात के समय सेना की वर्दी पहनकर युवाओं को भरोसे में लेता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here