हिमाचल-पंजाब सीमा के पंजाब क्षेत्र में शनिवार तड़के मंगूवाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस गगरेट से आगे मंगूवाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान संजीव कुमार सोनी (55) पठियार, ओंकार चंद (84) मरण्डा और रमेश चंद (45) नूरपुर (कांगड़ा) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल रेनू वाला और एम्बुलेंस चालक बॉबी सिविल हॉस्पिटल, होशियारपुर में इलाजाधीन हैं। रेनू वाला खतरे से बाहर है, जबकि चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। बरसात के कारण सड़क का हिस्सा टूट गया था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और एम्बुलेंस गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के पठियार के मरीज को स्वजन परिवार सहित टांडा मेडिकल कॉलेज से डीएमसी लुधियाना भेजा जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सड़क का टूटा हिस्सा और चालक की असावधानी दोनों हादसे के मुख्य कारण माने जा रहे हैं। मामले की और जांच जारी है।