मुरादाबाद: जमकर पथराव-फायरिंग; 27 नामजद, 50 अज्ञात पर केस दर्ज

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित उमरी सब्जीपुर गांव में शुक्रवार को पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश ने बड़ा रूप ले लिया। सुबह ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में पथराव और फायरिंग में बदल गई। घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए।

पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली, लेकिन शाम होते-होते तनाव फिर बढ़ गया। दोनों गुटों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक जमकर पथराव और गोलियां चलीं। हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा।

घायल और अफरा-तफरी का माहौल
हिंसक झड़प में अरवाज, भूरा, सिब्ते, संजीदा और नदीम सहित कई लोग घायल हुए। कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि कई ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। पथराव और गोलीबारी के चलते गांव के लोग घरों में दुबक गए और राहगीर भी घायल हुए।

पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी रण विजय सिंह ने कहा कि उपद्रव करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस ने 27 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को गांव में तलाशी अभियान चलाकर छतों पर जमा ईंट-पत्थरों को हटाया गया।

फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की तलाश जारी है, लेकिन पुरुष और युवा घर छोड़कर जंगलों में छिपे हुए बताए जा रहे हैं।

पुरानी रंजिश का सिलसिला
गौरतलब है कि उमरी सब्जीपुर में पिछले एक साल से चुनावी रंजिश के कारण कई बार झड़पें हो चुकी हैं। आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज होने के बावजूद तनाव लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, हालात सामान्य होना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here