अखिलेश की गाड़ियों का चालान, सपा सांसद बोले- सरकार को लेना चाहिए संज्ञान

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों पर 8 लाख रुपये के चालान के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह मामला उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़ा करता है।

अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह समझ से परे है कि इतना बड़ा चालान कैसे काटा गया। लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा होना कोई नई बात नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं, उन्हें देखना चाहिए कि अधिकारियों का रवैया क्यों बदल रहा है, वरना इसका असर उनके लिए भी नकारात्मक होगा।”

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि उनकी गाड़ियों के चालान ओवरस्पीडिंग के कारण कटे हैं। उन्होंने कहा, “हमें कागज मिले कि चालान देना है। मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और कहा कि जितना चालान है, वह भर दो। गाड़ियां पार्टी के नाम से हैं, तो पार्टी कार्यालय से ही राशि जमा होगी।”

सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि चालान कटने के पीछे राजनीतिक दखल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि सिस्टम को नियंत्रित करने वाले और कैमरे चलाने वाले लोग भाजपा से जुड़े हो सकते हैं। यादव ने कहा कि वे इस पूरे मामले की तह तक जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here