28 सितंबर को मुंबई में होगी बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 सितंबर को मुंबई में आयोजित की जाएगी। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अध्यक्ष समेत कई पदों पर चुनाव होंगे। इस महीने की शुरुआत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद से अध्यक्ष पद खाली है, जबकि आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के छह साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद उन्हें अनिवार्य कूलिंग पीरियड में जाने की संभावना है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का पद पर बने रहने की संभावना मजबूत है। उन्होंने अब तक लगभग तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है, जिसमें दो साल तीन महीने तक संयुक्त सचिव और नौ महीने तक सचिव के रूप में कार्य किया। जनवरी में जय शाह के ICC अध्यक्ष बनने के बाद सैकिया को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया था। अन्य पदाधिकारियों में रोहन गौंस देसाई और प्रभतेज भाटिया भी पद पर बने रहने की उम्मीद के तहत हैं। देसाई को इस साल मार्च में संयुक्त सचिव और भाटिया को जनवरी में कोषाध्यक्ष बनाया गया था।

रोजर बिन्नी को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह ली थी, जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था। बिन्नी एकमात्र नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार थे। हालांकि, जुलाई में 70 वर्ष की आयु पूरी होने के कारण उनका कार्यकाल समाप्त हो गया।

अध्यक्ष के रूप में बिन्नी के कार्यकाल में भारत ने दो सीमित ओवर प्रारूप के ICC टूर्नामेंट, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किए। उनके नेतृत्व में महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत हुई और घरेलू क्रिकेट को बेहतर प्रोत्साहन मिला। खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि हुई और टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने के लिए उचित और सख्त कदम उठाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here