प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कड़ा हमला किया है। शनिवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि मां एक पवित्र संस्था होती है और उसके बारे में अमर्यादित टिप्पणी करना केवल दुर्भाग्यपूर्ण नहीं बल्कि कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा बन गया है।
गहलोत पर व्यक्तिगत हमला करते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्ता और कुर्सी के मोह में सही और गलत का भेद भूल गए हैं। उन्होंने दावा किया कि गहलोत ने उनकी मां के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। शेखावत ने इसे देश की राजनीति का दुर्भाग्य बताया और कहा कि राजनीति में मां जैसे पवित्र रिश्तों को निशाना बनाना निंदनीय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण विपक्ष बौखला गया है, शेखावत ने कहा। उनका कहना था कि देशहित में सरकार के निर्णयों पर भी विपक्ष राजनीतिक मायने खोजने लगता है। इस मानसिकता को जनता समझ चुकी है और इसी वजह से कांग्रेस जैसी पार्टियों पर से लोगों का भरोसा कम हुआ है।
शेखावत ने जीएसटी को लेकर कांग्रेस के बदलते रुख पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहकर विरोध करते थे और सत्ता में आने पर इसे खत्म करने का दावा करते थे, आज वही इसे राहुल गांधी का सुझाव बता रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसी बातें उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाती हैं।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी रीस्ट्रक्चरिंग से पर्यटन क्षेत्र को खासा लाभ मिलेगा। जब आम लोगों की जेब में पैसा बचेगा, तो खर्च बढ़ेगा और इससे न केवल पर्यटन क्षेत्र बल्कि कंज्यूमर सेक्टर को भी नया उछाल मिलेगा।