बिजनौर में सनकी युवक ने दौड़ाई रोडवेज बस, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। अफजलगढ़ क्षेत्र के पुराना कालागढ़ में एक रोडवेज बस का ड्राइवर लापरवाही से बस में चाबी लगा छोड़ गया, जिसका फायदा उठाकर पास खड़े एक युवक ने अचानक बस स्टार्ट कर दी और सड़क पर दौड़ा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने करीब पांच किलोमीटर तक बस को तेज रफ्तार से भगाया और इस दौरान तीन से चार वाहनों को टक्कर भी मारी। अचानक हुई इस घटना से बस में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कुछ देर बाद बस अनियंत्रित होकर अगवानपुर गांव के पास सड़क किनारे खाई में जा गिरी और पेड़ों से टकराकर रुक गई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

मौके पर पुलिस की गाड़ियां भी पीछा करती रहीं। बस रुकने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

चालक पर कार्रवाई

घटना में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस का कहना है कि चालक द्वारा गाड़ी में चाबी लगी छोड़ने की वजह से यह स्थिति बनी। इसके चलते चालक पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं बस को स्टार्ट कर भगाने वाले युवक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here