मोदीपुरम। शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे सात वर्षीय बालक ध्रुव पर शुक्रवार सुबह आवारा कुत्तों का झुंड दौड़ पड़ा। डर के मारे भागते हुए बालक सड़क पर गिर गया और चोटिल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत कुत्तों को भगाकर उसे बचाया।
बालक का इलाज राठी नर्सिंग होम में कराया गया। उसके पिता सुमित सिरोही ने बताया कि ध्रुव पर पहले भी कुत्तों ने हमला किया था, तब उसे एंटी रेबीज का टीका लगाया गया था।
स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र भार्गव ने कहा कि शिवलोकपुरी, ओमनगर, माडल टाउन और आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। नगर निगम की टीम कई बार अभियान चला चुकी है, लेकिन कुछ पशु प्रेमियों के विरोध के कारण कार्रवाई बीच में रुक गई।
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि सोमवार को शिवलोकपुरी में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम भेजी जाएगी।