पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मु से की मुलाकात, बाढ़ के कारण डिनर कार्यक्रम टला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन पहुँचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट की। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दोनों की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से सौजन्य भेंट की।

यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की हालिया जापान और चीन यात्रा के बाद हुई। मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में विकास नीति, वैश्विक शासन सुधार, आतंकवाद-निरोध, शांति व सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और सतत विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री आवास पर रात्रिभोज रद्द
एएनआई के अनुसार, पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में आई बाढ़ की आपदा को देखते हुए 8 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास पर निर्धारित राजग सांसदों के रात्रिभोज को स्थगित कर दिया गया है। यह आयोजन उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले होना था।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार रात होने वाला रात्रिभोज भी बाढ़ प्रभावित हालात के कारण रद्द कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here