जीएसटी रिफॉर्म: टोयोटा कारें होंगी सस्ती, कीमतों में 3.49 लाख तक की कटौती

नई दिल्ली। जीएसटी सुधारों के तहत 22 सितंबर से नई दरें लागू होने जा रही हैं, जिसके बाद छोटी और बड़ी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। कई कंपनियों ने पहले ही संशोधित कीमतें जारी कर दी हैं। अब टोयोटा ने भी अपने वाहनों के दाम घटाने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को जीएसटी दरों में कमी का सीधा लाभ मिलेगा।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बताया कि उसके वाहनों की कीमतों में 85,000 रुपये से लेकर 3.49 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

टीकेएम के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने कहा, “ग्राहक-केंद्रित और पारदर्शी कंपनी होने के नाते हमें खुशी है कि हम यह लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुँचा पा रहे हैं।”

कौन-सी कार कितनी सस्ती होगी?

  • ग्लैंजा – 85,300 रुपये
  • टैसर – 1.11 लाख रुपये
  • रुमियन – 48,700 रुपये
  • हाइराइडर – 65,400 रुपये
  • क्रिस्टा – 1.80 लाख रुपये
  • हाइक्रॉस – 1.15 लाख रुपये
  • फॉर्च्यूनर – 3.49 लाख रुपये
  • लेजेंडर – 3.34 लाख रुपये
  • हाइलक्स – 2.52 लाख रुपये
  • कैमरी – 1.01 लाख रुपये
  • वेलफायर – 2.78 लाख रुपये

टोयोटा ने कहा कि इस कटौती से विभिन्न सेगमेंट के ग्राहकों को फायदा होगा और बिक्री में भी तेजी आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here