पूर्वी दिल्ली। हर्ष विहार थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। जबकि मुख्य आरोपी दो सगे भाई अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
शुक्रवार शाम प्रताप नगर, हर्ष विहार में बंटी (35) और राधे प्रजापति (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों लोनी बॉर्डर पर पार्किंग का काम करते थे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि लोनी निवासी दो भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, 27 अगस्त को दोनों मृतकों का आरोपित भाइयों से विवाद हुआ था। उस दौरान बंटी पर आरोप है कि उसने उनके पिता को अपशब्द कहे थे। इसी मुद्दे पर तीन दिन पहले लोनी शनि बाजार में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज हुई थी। उसी रंजिश के चलते शुक्रवार को दोनों की हत्या कर दी गई।
एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में लोनी में हुए एक नाबालिग की हत्या के मामले में बंटी और राधे जेल गए थे और करीब नौ साल डासना जेल में रहे। इसी वर्ष 2024 में वे जमानत पर बाहर आए थे।
राधे के परिवार में कोई नहीं है, वह बंटी के साथ ही रहता था। वहीं, बंटी का परिवार प्रताप नगर में रहता है, जिसमें मां शकुंतला देवी, तीन भाई कुलदीप, विजय, अजय और एक बहन शामिल हैं।
बंटी के भाई कुलदीप का कहना है कि आरोपित भाइयों के पिता को उन्होंने कोई गाली नहीं दी थी, बल्कि उल्टा हमारे माता-पिता को अपमानित किया गया था।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे मिले हैं और शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।