चाईबासा में नक्सली मुठभेड़: 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा ढेर

चाईबासा। झारखंड के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में रविवार तड़के पुलिस और माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। यह मुठभेड़ आराहासा पंचायत के रेला गांव स्थित बुरजूवा पहाड़ी के पास हुई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं।

सुरक्षाबलों ने पूरे पहाड़ी क्षेत्र को घेरकर नक्सलियों के भागने के रास्ते रोकने की कोशिश की। चाईबासा एसपी राकेश रंजन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है और एक एसएलआर बरामद की गई है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही होगी।
बाद में स्पष्ट हुआ कि मारा गया नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन था, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसपी राकेश रंजन ने सुबह हुई इस मुठभेड़ की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here