कीव पर रूस का बड़ा हमला, मंत्रिपरिषद भवन समेत कई इमारतें निशाने पर

कीव। रूस ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इस दौरान मंत्रिपरिषद भवन की छत से धुआं उठते देखा गया और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। बताया गया है कि इस इमारत में मंत्रियों के दफ्तर और आवास दोनों मौजूद हैं। हमले में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

रूसी हमलों में सरकारी भवनों के साथ कई रिहायशी इलाकों को भी नुकसान पहुंचा। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने जानकारी दी कि पहले शहर पर ड्रोन गिराए गए और उसके बाद मिसाइल हमले किए गए। अब तक रूस सरकारी ढांचों पर सीधा हमला करने से बचता रहा था, लेकिन इस हमले को यूक्रेन पर बढ़ते हवाई हमलों का संकेत माना जा रहा है।

शांति वार्ता की संभावनाएं धुंधली
बीते दो हफ्तों में यह कीव पर दूसरा बड़ा हमला है। माना जा रहा है कि इससे रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की संभावना और कम हो गई है। डार्नित्स्की क्षेत्र की एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, वहीं स्वियातोशिन्स्की जिले में 9 मंजिला इमारत मिसाइलों की चपेट में आ गई।

क्रेमेनचुक शहर के मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि यहां कई धमाकों के बाद कुछ इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसी तरह, क्रिवी रिह में रूस ने शहरी ढांचे और यातायात को निशाना बनाया, जबकि दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा में भी रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं।

पोलैंड ने बढ़ाई चौकसी
रूस की ओर से इन हमलों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, दोनों पक्ष नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने से इनकार करते रहे हैं, जबकि जंग के दौरान अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, पोलैंड की सेना ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन पर खतरा बढ़ने के चलते उसने अपनी वायुसेना को सतर्क कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here