पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर होगी ‘नमो युवा रन’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने ‘नमो युवा रन’ आयोजित करने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में देशभर के 75 स्थानों पर लगभग 10 से 15 हजार युवाओं की दौड़ होगी, जिसमें कुल मिलाकर 10 लाख युवा भाग लेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश देना है।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल युवाओं में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता भी फैलाएगी।

BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिए फिटनेस और स्वास्थ्य का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 सितंबर को है, जबकि ‘नमो युवा रन’ 21 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन इस कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। सूर्या ने बताया कि सोमन ने तुरंत सहमति जताई और लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया। मिलिंद सोमन ने कहा कि यह दौड़ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का एक अनोखा तोहफा है और यह ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को मजबूत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here