मुरादाबाद के करूला क्षेत्र में एक मानसिक रूप से अस्थिर महिला ने अपने 15 दिन के नवजात बेटे को फ्रीजर में रखा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य घटना का पता लगा सके। महिला को पोस्टपार्टम साइकोसिस नामक मानसिक बीमारी होने की जानकारी मिली है।
महिला ने 15 दिन पहले बेटे को जन्म दिया था और प्रसव के बाद वह इस मानसिक समस्या से ग्रस्त हो गई। शुक्रवार को उसने बच्चे को फ्रीजर में रखा और स्वयं सो गई। कुछ समय बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और तुरंत उसे बाहर निकाला।
परिवार के सदस्यों ने पहले महिला की अस्वस्थता को सामान्य परेशानी मानकर स्थानीय झाड़-फूंक करवाई, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर डॉक्टर की सलाह ली। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिकेय के अनुसार, महिला अवसाद की स्थिति में है और वास्तविकता से संपर्क खो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऐसे हालात में महिला अपने बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है और उसे पर्याप्त नींद भी नहीं मिल रही है।
यह घटना मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है।