केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी, कहा हर महीने चाहिए इतने वैक्सीन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोनावायर का कहर बरपा हुआ है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. सीएम केजरीवाल ने कहा है, ‘दिल्ली में 18-45 साल के 92 लाख लोग हैं, आप सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने 60 लाख वैक्सीन डोज दिल्ली को सप्लाई करें.’

उन्होंने कहा, ’18-45 और 45 से ऊपर के दोनों आयु वर्ग के मद्देनजर दिल्ली को हर महीने 83 लाख डोज चाहिए ताकि अगले 3 महीने में टीकाकरण पूरा हो सके. हम अभी रोजाना एक लाख टीके लगा रहे हैं, जिसको बढ़ाकर तीन लाख तक करने जा रहे हैं इसलिए हमारी क्षमता 90 लाख टीके प्रति माह लगाने की होगी.’

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘वैक्सीन की कीमत एक होनी चाहिए, चाहे केंद्र सरकार खरीदें, राज्य सरकार खरीदे या फिर प्राइवेट अस्पताल. अभी के हालात में वैक्सीन बनाने वाला प्राइवेट अस्पताल को पहले वैक्सीन देगा क्योंकि प्राइवेट अस्पताल को वैक्सीन देने में फायदा ज्यादा है (प्राइवेट हॉस्पिटल को महंगी डोज मिलती है) बजाए सरकार को देने में. Cowin APP में समस्या आ रही है, जिससे आम लोगों का समय व्यर्थ हो रहा है. आप राज्यों को अनुमति दीजिए कि वह टीका लगाने के लिए अपनी कोई ऐप या तरीका बना सकें, जिससे लोगों को टीका लगवाने में दिक्कत ना हो और वह लोग भी टीका लगा सके तो टेक्नोलॉजी नहीं जानते.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here