सीरियाई गिरोह गिरफ्तार: गाजा सहायता के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा

गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में एक ऐसे सीरियाई गिरोह का खुलासा किया है, जो गाजा संघर्ष के पीड़ितों के नाम पर मस्जिदों से चंदा इकट्ठा करता और उसे विलासिता पर खर्च कर देता था। अहमदाबाद अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार, चार सीरियाई नागरिक भारत में पर्यटक वीजा पर आए थे और उन्होंने वीजा नियमों का उल्लंघन किया।

पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को अली मेघात अल-अजहर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पूछताछ के बाद, बाकी तीन आरोपियों—जकारिया हैथम अल-जहीर (34), अहमद ओहद अलहबाश (27) और यूसुफ खालिद अल-जहीर (27)—को भी पकड़ लिया गया। ये तीनों एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं और दुबई होते हुए सीरिया भागने की योजना बना रहे थे।

अल-अजहर ने पुलिस को बताया कि गिरोह मस्जिदों में जाता और गाजा पीड़ितों की मदद का झूठा दावा करके चंदा मांगता। इकट्ठा किए गए पैसे को वे व्यक्तिगत खर्चों पर उड़ा देते थे। अपराध शाखा ने अल-अजहर से फरार तीनों के पासपोर्ट विवरण प्राप्त कर उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था।

तीनों आरोपियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक लिया गया जब वे दुबई जाने वाली उड़ान में सवार होने वाले थे। उनके पास से 2,985 अमेरिकी डॉलर भी बरामद हुए। जांच में सामने आया कि वे 8 अगस्त को पर्यटन वीजा पर अहमदाबाद पहुंचे और लगभग दो सप्ताह शाह-ए-आलम इलाके की मस्जिद में रहकर अलग-अलग मस्जिदों से चंदा इकट्ठा करते रहे। वे अपने माता-पिता के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता का झूठा दावा कर रहे थे।

अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्होंने मस्जिदों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने पैसे नहीं दिए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here