भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन से मारपीट का वीडियो वायरल, तीन पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मुकेश राजपूत की बहन ने अपने ससुर और दो देवरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि नहाते समय उनकी वीडियो बनाई गई और विरोध करने पर बेरहमी से पीटा गया।

अवंतीबाई नगर निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार दोपहर नहाने के दौरान ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर राजेश व गिरीश ऊपर से झांककर वीडियो बना रहे थे। जब उन्होंने आपत्ति जताई तो गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।

पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने लाइसेंसी राइफल दिखाकर धमकाया और राइफल के बट से वार किया। इसके बाद राजेश ने चाकू और गिरीश ने सरिया से हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर बाहर भागने पर भी मोहल्ले में उनके साथ मारपीट की गई।

घटना का 29 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ससुर और दोनों देवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here