स्कोडा कारों पर भारी छूट, कोडिएक पर 6 लाख तक की बचत

नई दिल्ली: यदि आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो स्कोडा ऑटो इंडिया आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने सीमित समय के लिए प्राइसिंग बेनिफिट्स की घोषणा की है, जो 21 सितंबर तक लागू रहेंगे। इस ऑफर में कई कारों पर जीएसटी कटौती और अन्य इंसेंटिव शामिल हैं, जिससे कारें ग्राहकों के लिए और किफायती हो गई हैं। ध्यान रहे कि इस ऑफर में Skoda Kyalq शामिल नहीं है।

Skoda Kushaq पर विशेष छूट
कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Kushaq पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। इस पर लगभग 66,000 रुपये का जीएसटी लाभ और 2.5 लाख रुपये तक के इंसेंटिव उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर ग्राहकों को कीमत में बड़ी राहत मिल सकती है। Kushaq का मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों से है।

Skoda Slavia पर ऑफर
मिड-साइज सेडान Slavia पर भी ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इस पर 63,000 रुपये तक का जीएसटी फायदा और 1.2 लाख रुपये तक के इंसेंटिव दिए जा रहे हैं। हालांकि सेडान की मांग पहले जैसी नहीं है, लेकिन इसकी फीचर्स और कीमत Honda City और Hyundai Verna जैसी कारों को चुनौती देती है।

Skoda Kodiaq पर भारी छूट
स्कोडा की प्रीमियम SUV Kodiaq पर सबसे बड़ा ऑफर उपलब्ध है। इस पर 3.3 लाख रुपये तक का जीएसटी लाभ और 2.5 लाख रुपये तक के इंसेंटिव मिल रहे हैं, जिससे कुल मिलाकर लगभग 6 लाख रुपये तक की बचत संभव है।

स्कोडा का यह कदम ग्राहकों को सीधे लाभ पहुंचाने और बिक्री बढ़ाने की रणनीति को दर्शाता है। त्योहारों के मौसम से पहले आए ये ऑफर्स उन लोगों के लिए अवसर हैं, जो लंबे समय से स्कोडा कार खरीदने का इंतजार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here