सेमापुर (कटिहार)। पहलगाम हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में चेन्नई से गिरफ्तार मो. इकबाल की निशानदेही पर एनआईए की टीम ने सोमवार को सेमापुर ओपी क्षेत्र के बालू घाट दुर्गापुर में छापेमारी की। मो. इकबाल बालू घाट, सेमापुर का निवासी है और पिछले कई वर्षों से चेन्नई में राज मिस्त्री का काम करता रहा है।
बीते दिनों हमले से जुड़े आरोपों के आधार पर एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया था। उसकी मोबाइल चैट से पाकिस्तान से जुड़े तारों के भी सबूत मिले हैं।
एनआईए की टीम उसकी पूछताछ और मोबाइल वार्तालाप के आधार पर बालू घाट दुर्गापुर स्थित उसके घर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। इसके अलावा, उसकी निशानदेही पर पड़ोसी मो. मुबारक और नूर हासिम के घरों पर भी छापेमारी जारी है। अन्य विवरणों की प्रतीक्षा है।