यमुना में बढ़ता जलस्तर: मथुरा-वृंदावन में बाढ़, मकान ढहा; लोग कर रहे पलायन

यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मथुरा और वृंदावन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर मार्ग तक बाढ़ का पानी पहुँच गया है, जबकि मथुरा के अयोध्या नगर में जलभराव के कारण एक मकान ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

बांके बिहारी मंदिर मार्ग और दाऊजी तिराहे तक सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे स्थानीय दुकानदारों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में रविवार रात पानी भरने से एक मकान की दीवारें दरक गईं और देखते ही देखते पिछला हिस्सा ढह गया, जिसमें दो कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो गए।

लक्ष्मी नगर के ईसापुर इलाके में हालात और गंभीर हैं, जहाँ एक मंज़िल तक पानी भर गया है। बाढ़ से प्रभावित लोग रेलवे ट्रैक पार करके सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में लोग अपना घर छोड़कर निकल रहे थे, तभी हाथरस की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेन से लोग बाल-बाल बचे। बताया गया कि इस दौरान एसडीएम महावन वहीं पास में मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने न तो लोगों को रोका और न ही खुद वहाँ से हटीं। स्थिति बिगड़ने पर लोग चीखते-चिल्लाते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here