ममता की मांग- दवाईयों और मेडिकल उपकरणों पर GST से मिले छूट; वित्त मंत्री बोलीं- यह पहले ही हो चुका

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पीएम को पत्र लिखकर उनसे कोविड-19 महामारी से लड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दवाइयों पर सभी तरह के करों और सीमा शुल्क में छूट देने का अनुरोध किया। इसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, IGST सहित सीमा शुल्क से पूर्ण छूट, देश में मुफ्त वितरण के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयातित सभी COVID राहत सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। सीतारमण ने आगे कहा, कोविड राहत के लिए आईजीएसटी से आयात के लिए छूट की वस्तुओं की सूची 3 मई को जारी की गई थी। इन्हें सीमा शुल्क / स्वास्थ्य उपकर से छूट दी गई थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी देख सकती हैं कि आपकी सूची में आइटम शामिल हैं।

बता दें कि रविवार को बनर्जी ने मोदी से स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मजबूत करने और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपकरण, दवाओं तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘बड़ी संख्या में संगठन, लोग और परोपकारी एजेंसियां ऑक्सीजन सांद्रक, सिलेंडर, कंटेनर और कोविड संबंधित दवाएं दान देने के लिए आगे आयी हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here