जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया कि यह अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एसओजी ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस गोलीबारी में एक अफसर भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
भारतीय सेना के अनुसार, मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी भी घायल हुआ है। ऑपरेशन लगातार जारी है और सुरक्षाबल इलाके की बारीकी से तलाशी ले रहे हैं ताकि किसी भी आतंकी को भागने का मौका न मिल सके।